क्रॉस वोटिंग पर भाजपा विधायकों का इस्तीफा


विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जम्मू कश्मीर में भाजपा के सभी 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को उनकी किस्मत के बारे में फैसला लेने के लिए अधिकृत किया।

भाजपा विधायक दल के उपनेता जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि हमने गुरुवार रात को अपना इस्तीफा पार्टी आला कमान को सौंप दिया और यह माँग की है कि या तो वह जाँच कराएँ या हमारी किस्मत का फैसला करें।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर विधान परिषद चुनाव में भाजपा के 11 में से सात विधायकों ने नेशनल कान्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। इसकी वजह से गठबंधन ने छह में से पाँच सीटें जीत लीं। वहीं, भाजपा के एकमात्र उम्मीदवार रंजीतसिंह को सिर्फ चार वोट मिले।

शर्मा ने इस घटना को ‘बेहद शर्मनाक’ और भाजपा के लिए ‘काला धब्बा’ करार देते हुए कहा कि हमने अपना इस्तीफा पत्र विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित किया है लेकिन राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी महासचिव ओपी कोहली और महासचिव जे नाढा से अनुरोध किया है कि या तो वे जाँच कराएँ या इसे स्वीकार करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को अग्रसारित कर दें।

Msn India

~ by bollywoodnewsgosip on April 15, 2011.

Leave a comment